महिला सशक्तिकरण
कन्या-सुरक्षा और साइकिल व पोशाक योजना से आरक्षण तक ऐसे कई ऐतिहासिक महत्व के कार्य हैं, जिनकी बदौलत बिहार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रतिमान स्थापित किया है। बिहार देश का पहला राज्य है जहां 2005 में पंचायत स्तर पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। वहीं, सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया। बालिकाओं के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना और छात्रवृत्ति योजना ने उन्हें सदियों लंबी घुटन से मुक्ति दिलाई। कन्या-सुरक्षा योजना आधी आबादी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का एक और बड़ा उदाहरण है।