प्रशांत कुमार पंकज पेशे से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में इंजीनियर हैं, वर्तमान में दो बीएड कॉलेज पटना और बिहटा में में संचालित कर रहे हैं। लगातार अपने जनता के बीच पहुंचकर उनके सुख दुःख में उनके साथ खड़े रहते है | समाज के युवा पीढ़ी के लिए अच्छी शिक्षा,रोजगार, स्टार्टअप आईडिया और डिजिटल इंडिया के तहत युवाओं में अधिक से अधिक नौकरी,और एक बेहतर समाज और देश का निर्माण ही इनका लक्ष्य है |लगातार अपने कार्य क्षेत्र में वह नियमित रूप से मजबूत और एकजुट भारत, युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए समृद्धि, और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और पोषण का प्रारूप लेकर समय समय पर अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आपकी बात सरकार तक पंहुचा कर बिहार और अपने देश को ऊंची इकाईओं तक पहुंचना ही इनका लक्ष्य है |
ADDITIONAL CONTACT INFO
https://www.prashantpankaj.com/
Call – 089552 20099